पथरिया विधायक रामबाई का सरकार पर तंज, बोलीं- जनता जानती है शिवराज सरकार ने क्या विकास किया?

  • last year
अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं पथरिया विधायक रामबाई ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है... बीजेपी की विकास यात्रा पर निशाना साधते हुए रामबाई ने इसे विनाश यात्रा बता दिया... रामबाई का कहना है कि जनता बेहतर जानती है कि क्या विकास हुआ है... उन्होंने कहा कि मेरा समर्थन हमेशा बीएसपी के साथ ही रहेगा...