Congress के 85वें अधिवेशन का समापन, पंखुड़ी पाठक से खास बातचीत

  • last year
मोदी ने चंद उद्योगपतियों के हाथों में देश को बेचा'। 6 मार्च को 'मोदी अदानी' प्रेम को लेकर देशभर में होगा बड़ा प्रदर्शन। नोएडा से कांग्रेस की विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी रहीं पंखुड़ी पाठक से खास बातचीत।यात्रा से देश के युवाओं में नया उत्साह और उमंग का संचार।कांग्रेस का अधिवेशन हमेशा से ऐतिहासिक रहा है।अधिवेशन से विधानसभा चुनाव के लिए युवा हुए रिचार्ज। समाज के हर वर्ग को अधिकार दिलाने के लिए कार्य करेगी कांग्रेस।अधिवेशन से सभी वर्गों में खुशी की लहर।

Recommended