Russia Ukraine News: जानें अब तक एक साल में रूस और यूक्रेन के युद्ध में क्या-क्या हुआ?

  • last year

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के एक साल पूरे हो गए हैं. 24 फरवरी 2022 को 2 लाख सैनिकों के साथ रूस यूक्रेन में दाखिल हुआ था. कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही युद्ध का निर्णय हो जाएगा. लेकिन हफ्ता बीता, महीना बीता और अब साल भी गुजर गया. लेकिन अब तक इस युद्ध का अंत नहीं हुआ है.

#ukraine #russia #war #ukrainewar #vladimirputin #zelensky #hwnews

Recommended