• 2 years ago
होली पर्व आने को है, ऐसे में होली उत्सव की तैयारियां भी शुरू हो गई है। बाजार सजने लगे हैं और उत्सव समितियां पर्व को लेकर एक्टिव हो गई है। ऐसे में रंगो की बात होना लाजमी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2005 से राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ (भोपाल) की महिलाएं पालक, हल्दी, चुकंदर, सिंदूर और फूलों के अर्क यानी रस से हर्बल गुलाल बना रही है। यह गुलाल राजधानी के बरखेड़ा पठानी की विंध्य नर्सरी में में तैयार हो रहा है। होली पर इस गुलाल की डिमांड भी खूब होगी, उसी हिसाब से यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ यही है कि इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं है।

Category

🗞
News

Recommended