जनता ने याद दिलाया ट्रांसफार्मर सुधारने का वादा, विरोध पर भड़क गए बीजेपी विधायक

  • last year
बीजेपी की विकास यात्रा के विरोध की एक और तस्वीर सामने आई है... कोलारस के चकरा गांव में विकास यात्रा लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को भारी विरोध का सामना करना पड़ा... जनता की समस्या को सुनते हुए विधायक भड़क गए ग्रामीणों को एटम बम कह दिया। विधायक ने मंच से कहा आपका सम्मान हैं, आपको माला पहनायंगे, आपका काम करेंगे, केवल मुंह चलाने आए हो तो मत आना, पहले समस्या बताओ, आप तो पहले से ही एटम बम की तरह भरकर आए हो ,अपनी समस्या बताओ दूसरों का नुकसान मत करो।