जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने हुई कांग्रेस की तारीफ, देखें वीडियो

  • last year
पंजा... यानी कांग्रेस का चुनाव चिन्ह... एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जब ये जवाब सुना तो वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए... इस वक्त मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की विकास यात्रा जारी है और सरकार के मंत्री अपने क्षेत्रों में जाकर जनता को बीजेपी सरकार के विकास गिनवा रहे हैं... ऐसा ही एक वीडियो नरोत्तम मिश्रा का भी सामने आया है... जिसमें नरोत्तम मंच से जनता से संवाद कर रहे हैं... इस दौरान एक हितग्राही से वे पूछते हैं कि आपको योजनाओं का लाभ कौन सी पार्टी दिलवा रही है... तो हितग्राही कहता है हाथ का पंजा... जैसे ही ये वीडियो सामने आया... कांग्रेस ने इस पर चुटकी लेने का मौका नहीं गंवाया... एमपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- गृहमंत्री की हुई सरेआम फ़ज़ीहत, — ग्रामीण ने बताया कि ‘पंजा’ चुनाव चिन्ह वाली पार्टी दे रही है राहत। शिवराज जी, बीजेपी की हार तय है, मध्यप्रदेश में बहार तय है।

Recommended