Samba News: अविश्वास प्रस्ताव में BJP की जीत, पवन बने रहेंगे नगर परिषद अध्यक्ष

  • last year
सांबा नगर परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में भाजपा एकबार फिर सफल रही है। भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया है। सांबा में कुल 17 पार्षद हैं। फ्लोर टेस्ट में भाजपा को 11 पार्षदों ने समर्थन दिया है, जबकि छह पार्षद उनके विपक्ष में रहे। इस तरह 11 पार्षदों के समर्थन के साथ पवन कोहली नगर परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे।