S Abdul Nazeer के राज्यपाल बनाने पर बबाल, कांग्रेस बोली- BJP के लिए काम करनेवाला राज्यपाल बनता है

  • last year
पिछले कुछ वक़्त से जजों के रिटायरमेंट के बाद उन्हें सरकार तरफ से राज्यसभा भेजना या कोई और ज़िम्मेदारी देने का मुद्दा सुर्ख़ियों में है. आज हम ऐसे ही फैसले की बात करेंगे जिसको लेकर रिटायर जजों और सरकार पर सवाल उठ रहे है...

सबसे पहले आपको बताते है की खबर क्या है..रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी ने देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उप राज्यपालों की नियुक्ति की. लेकिन इसमें से सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एस अब्दुल नजीर की. एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. सैयद अब्दुल नजीर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश हैं और इस साल 4 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए. जस्टिस नज़ीर बिस्वा भूषण हरिचंदन की जगह लेंगे, जिन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में ट्रांसफर किया गया है.

#SAbdulNazeer #SupremeCourt #Governor #AyodhyaCase #Demonetization #RanjanGogoi #SABobde #Ayodhya #RashtrapatiBhavan #AndhraPradesh #CJI #Controversy #ModiGovt #HWNews