दलित नेता की बदजुबानी, Ambedkar जिंदा होते तो Godse बनकर Gandhi की तरह गोली मार देता'- Hamara Prasad

  • last year

राष्ट्रीय दलित सेना नाम के एक संगठन के मुखिया ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है. दलित सेना के संस्थापक हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि अगर आज भीमराव आंबेडकर जिंदा होते तो वह उन्हें गोली मार देते. हमारा प्रसाद ने कहा है कि वह वैसे ही गोली मारते जैसे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई की है और हमारा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.

#airindia #nirmalasitharaman #bjp #loksabha #parliament #hwnews

Recommended