केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बजट पर पढ़ दी कविता, अपने अंदाज में की बजट की तारीफ

  • last year
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बजट को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। दिल्ली में दिए बयान में उन्होंने कहा कि- विपक्षी दल हमेशा करता है मोदी सरकार की निंदा, ये तो है उनका हमेशा का धंधा, मोदी जी है बहुत मज़बूत बंदा लेकिन विपक्ष हो गया है अंधा। इस बजट में सभी लोगों का ध्यान रखा गया है। इसमें आदिवासी, महिला, मध्यम वर्ग सभी को न्याय दिया गया है।