Budget 2023-24| बजट के बाद बढ़ जाएगी रेलवे सेक्टर में 'रफ्तार'| Indian Railway| Nirmala sitharaman

  • last year
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया है. इस बजट में तमाम सेक्टर्स को लेकर कई एलान किए गए हैं. जिनमें रेलवे भी शामिल है. केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे के लिए कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. हम आपको रेलवे के उन बड़े प्रोजेक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका काम लगातार जारी है और आने वाले कुछ महीनों और सालों में इनसे करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा.
#budget2023 #unionbudget2023 #nirmalasitharaman #indianrailways

Recommended