मां की डांट से परेशान हो किशोरी ने घर छोड़ा

  • last year
कोटा ञ्च पत्रिका. मां की डांट से परेशान होकर एक किशोरी घर से बिना बताए निकल गई। वह पहले अजमेर व बाद में जयपुर चली गई। पुलिस ने जयपुर से किशोरी को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति सदस्य के समक्ष सोमवार को प्रस्तुत किया। जहां से उसे बालिका गृह में अस्थायी आश्रय दिलाया गया है।

Recommended