Haryana:Fatehabad Mountaineer Manisha Payal|पर्वतारोही मनीषा सरकार पर भड़की|Banawali Villager Protest

  • last year
#Fatehabad #MountaineerManishaPayal #BanawaliVillagersProtest
फतेहाबाद जिले की एकमात्र महिला एवरेस्ट विजेता मनीषा पायल द्वारा सरकार पर सम्मान न दिए जाने के आरोप लगाए जाने का मामला गर्माने लगा है। सामाजिक संगठनों के बाद मनीषा के पैतृक गांव बनावाली के ग्रामीण भी एकजुट हो गए हैं। सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण मनीषा को साथ लेकर लघु सचिवालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने पड़ाव डालते हुए प्रशासन व सरकार से मनीषा की मांग को पूरा करने पर जोर दिया।

Recommended