नीदरलैंड्स में बच्चों के लिए ग्रीन कस्बा बसाते माता-पिता

  • last year
नए शहर और कस्बे बनाते वक्त प्लानिंग की जिम्मेदारी अक्सर सरकार और स्थानीय प्रशासन की होती है. अब नीदरलैंड्स की राजधानी अम्सटर्डम के पास एक ग्रीन कस्बा ओस्टरवॉल्ड बन रहा है जिसे मां-बाप अपने बच्चों की जरूरतों और उन्हें सिखाने के मकसद से खुद बना रहे हैं. यहां सस्टेनेबल तरीके निर्माण हो रहा है और खुद का भोजन उगाने के लिए भी जगह छोड़ी जा रही है.