Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन जरूर अपनाएं ये उपाय, मिलेगा विद्या-वाणी का वरदान । Boldsky

  • last year
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 26 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा जो कि भारत के कई हिस्सों में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बसंत पंचमी का दूसरा नाम सरस्वती पूजा है और इस दिन लोग विधि-विधान के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर मां सरस्वती की कृपा होती है वह विद्या और वाणी का धनी होता है. इसके साथ ही बसंत पंचमी के दिन कुछ उपाय भी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं. इस दिन कई तरह के प्रयोग किए जाते हैं, जिससे विद्या का वरदान प्राप्‍त होता है.

According to the Hindu calendar, the festival of Basant Panchami will be celebrated on January 26 this year, which is celebrated with great pomp and enthusiasm in many parts of India. Another name for Basant Panchami is Saraswati Puja and on this day people worship Mother Saraswati, the goddess of knowledge with rituals and seek her blessings. It is said that the person who is blessed by Mother Saraswati is rich in knowledge and speech. Along with this, some remedies can also prove beneficial for you on the day of Basant Panchami. Many types of experiments are done on this day, due to which the boon of learning is received.

#BasantPanchami2023 #BasantPanchamiUpay