Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या के दिन मौन रहने का कारण | Mauni Amavasya Maun Kyu Rahte hai |

  • last year
सनातन धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदियों, जलाशय अथवा कुंड में स्नान करना चाहिए.इस बार मौनी अमावस्‍या 21 जनवरी को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था. इसलिए मनु शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति मानी जाती है. माना जाता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा नदी का जल अमृत के समान हो जाता है. इस दिन गंगाजल में देवताओं का वास होता है. लेकिन इस दिन मौन व्रत क्यों रखा जाता है चलिए बताते हैं.

Amavasya is considered to be of special importance in Sanatan Dharma. The Amavasya which falls in the Krishna Paksha of the month of Magha is called Magha Amavasya or Mauni Amavasya. According to religious beliefs, on this day man should remain silent and take bath in Ganga, Yamuna or other holy rivers, reservoir or pool. This time Mauni Amavasya will be celebrated on 21 January. According to mythological beliefs, Manu Rishi was born on this day. That's why the origin of silence is believed to be from the word Manu. It is believed that on the day of Mauni Amavasya,

#MauniAmavasya2023 #MaghaAmavasya

Recommended