JPMorgan: 40 लाख फेक यूजर बनाकर कंपनी बेची, दुनिया के बड़े बैंक को लगा करोड़ों का चूना| Good Returns

  • last year
दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार अमेरिका के जेपी मॉर्गन के साथ बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है. ये ठगी की है फाइनेंशियल प्लानिंग वेबसाइट frank ने. यूं तो ये जेपी मॉर्गन की ही वेबसाइट है. साल 2021 में कंपनी ने इस वेबासाइट को 1423 करोड़ में एक्वायर किया था लेकिन अब पता चला है कि जिस डेटा को पेश करके इस वेबसाइट को बेचा गया था. चलिए अब आपको बताते हैं इस फर्जीवाड़े की पूरी डिटेल क्या है.

#JPMorgan #Frank #charliejavice

Recommended