Pulwama Attack: National Conference के नेता ने Modi Government पर लगाया बड़ा आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • last year
साल 2019 में हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता मुस्तफा कमाल (Mustafa Kamal) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने इस हमले के लिए ना सिर्फ भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, बल्कि इस बात को लेकर भी आशंका जताई कि हमले में शहीद जवान दलित थे,न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फारुक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल ने कहा कि ये बात अब स्पष्ट हो गई है कि वो सरकार का एक प्लान था।

Pulwama Attack, Uri Attack, Mustafa Kamal, National Conference, jammu kashmir, modi govt, National Conference attack on modi govt, jammu kashmir pulwama attack, allaegations on modi govt, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#PulwamaAttack #ModiGovt