Himachal News : शहीद हवलदार अमरीक सिंह पंचतत्व में विलीन, बेटे अभिनव ने दी मुखाग्नि

  • last year
Himachal News : हिमाचल के ऊना जिले के शहीद अमरीक सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पैतृक गांव गणु मदवाड़ा में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी। शमशान घाट स्वर्गधाम में शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा...

#ShaheedAmrikSingh #unashaeed #himachalnews