Uttarakhand| Joshimath| एशिया की सबसे लंबी जोशीमठ-औली रोपवे की प्लेटफॉर्म पर आईं दरारें

  • last year
लंबे समय से जोशीमठ में भू-धंसाव और दरार की समस्या देखी जा रही थी, जो समय के साथ तेजी से बढ़ता चला गया। आलम यह है कि अब जोशीमठ के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है।
इसी बीच बड़ी खबर ये भी है कि एशिया की सबसे लंबी रोप वे के प्लेटफॉर्म पर दरारें आई हैं...खेत में भी बड़ी बड़ी दरारें देखी गई हैं...कहा जा रहा है कि ये दरारें शुक्रवार की रात को आई हैं...सुरक्षा को देखते हुए पूर्व में ही रोपवे का संचालन बंद किया हुआ है..
#joshimath #uttarakhand #joshimathsinking

Recommended