Gupta Brothers वो तीन भाई जिन्होंने UAE पर किया राज, अब हुए गिरफ्तार | वनइंडिया हिन्दी

  • last year
गुप्ता ब्रदर्स (Gupta Brothers)का नाम राजेश गुप्ता, (Rajesh Gupta)अतुल गुप्ता (Atul Gupta) अजय गुप्ता (Ajay Gupta) है. इनमें से राजेश और अतुल गुप्ता को UAE पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अतुल गुप्ता को पुलिस तलाश रही है. यूपी के एक शहर सहारनपुर (Saharanpur) से निकल कर इन तीनों भाइयों ने यूएई तक अपने बिजनेस का एंपायर संभाला. जिसकी शुरुआत हयात होटल (Hotel Hayat) से हुई थी. 1993 अतुल गुप्ता में सहारा कंप्यूटर्स (Sahara Computers) नाम से कंप्यूटर का कारोबार शुरू किया. उसके बाद कोल, (Coal) गोल्ड माइनिंग (Gold Mining) और मीडिया (Media)में काफी सफलता हासिल की. 2016 में वो साउथ अफ्रीका (South Africa) के 7वें सबसे अमीर आदमी बन गए. गुप्ता ब्रदर्स आरोप है उन्होंने जैकब जुमा (Jacob Zuma) के साथ मिलकर करीब ढाई ट्रिलियन (Trilian) रुपये की चोरी की है. जिसमें ट्रेड कॉन्ट्रेक्ट हासिल करना, हाई प्रोफाइल सरकारी नियुक्तियां को प्रभावित करना और सरकारी पैसे का दुरुपयोग करना शामिल है.

gupta brothers, gupta brothers in south africa, south africa, gupta brothers in africa, gupta brothers from south africa, gupta brothers arrested, jacob zuma gupta brothers, gupta brothers arrested in dubai, gupta brothers corruption, gupta brothers business, gupta brothers case, saharanpur gupta brothers, gupta brothers arrested in uae, who are gupta brothers, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#guptabrothers
#arrestinuae
#JacobZuma
#saharanpur

Recommended