Haryana Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra:Jairam Ramesh बोले-यहां की सड़कें पहले मिसाल थी,अब बुरा हाल

  • last year
#HaryanaBharatJodoYatra #RahulGandhi #JairamRamesh
हरियाणा में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन अंबाला में कांग्रेस की प्रैस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान यात्रा के इंचार्ज जयराम रमेश ने केंद्र और हरियाणा सरकार पर खूब हमला बोला। साथ ही हरियाणा में यात्रा को मिले रिस्पॉन्स पर जनता का आभार भी जताया। जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में उन्हें दो खतरों का सामना करना पड़ा। पहले कड़ाके की ठंड और दूसरा यहां की सड़कों का खतरा। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा की सड़कें मिसाल थी, लेकिन अब सड़कों का बुरा हाल है। 115 दिन की यात्रा के दौरान एक दिन तो हरियाणा में उनके खुद के पैर में चोट लग गई।

Recommended