मंच पर कांतिलाल भूरिया को थमाई पर्ची, भूरिया बोले- अब नहीं बोलना; बीजेपी बोली- यह अपमान है

  • last year
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया का यह वीडियो पंचायती राज प्रतिनिधियों के सम्मेलन का है। इसमें जैसे ही उन्हें पर्ची थमाई गई भूरिया ने नाराजगी जाहिर करते हुए कह दिया कि यह तो हालात हो गए हैं अब क्या बोलना ही बंद कर दे। इसके बाद भूरिया कहते हैं- बहुत कुछ कहना था लेकिन अब नहीं कहना। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ बीजेपी ने इसे हाथों हाथ लपक लिया। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- कांग्रेस के कार्यक्रम में जनजातीय नेता को बोलने की अनुमति भी नहीं है। कांग्रेस ने हमेशा से जनजातीय समाज का अपमान किया है।