राजस्थानी रीति-रिवाज से हुई तोते की शादी, मंत्रोच्चार के बीच लिए फेरे

  • last year
बेंगलूरु. कहते हैं, किसी का घर बसाना पुण्य का काम होता है। बेंगलूरु में महिलाओं के एक समूह ने पुण्य का काम समझकर एक तोते की शादी करवाई। शादी भी ऐसी-वैसी नहीं, राजस्थानी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए हाथ पीले किए, हल्दी लगाई, मंत्रोच्चार के बीच फेरे लिए गए और शगुन के गीत भी

Recommended