जन्मदिन पर डॉ वी के वर्मा ने जरुरतमंदो में बाँटे कम्बल

  • 2 years ago
प्रख्यात समाजसेवी आयुष चिकित्साधिकारी डॉ वीके वर्मा ने अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया, जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय बस्ती, लोहिया मार्केट, बसुआपार,एवं पटेल एस एम एच हॉस्पिटल गोटवा में करीब 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

बताते चलें कि डॉ वीके वर्मा पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे है, कोरोना काल में जब लोग किसी को छूना नहीं चाहते थे उस समय सैकड़ों मरीजों को परीक्षण कर मानवता का परिचय दिया।

करीब 2 दर्जन से अधिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं वर्तमान में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष, प्रेस क्लब बस्ती के संगठन मंत्री भी है, डॉ वीके वर्मा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार के प्रबंधक, गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक, पटेल एसएमएच हॉस्पिटल गोटवा जो डेढ़ सौ बेड का अस्पताल बनाया गया है उसका भी प्रबंधन कर रहे है,

साथ ही उन्होंने 65 लाख से अधिक मरीजों को देखकर कीर्तिमान बनाया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि काम तो सभी लोग करते हैं लेकिन कुछ काम ऐसा भी करना चाहिए जो समाज में आपकी छाप छोड़ दें।

इसी उद्देश्य के चलते मैंने कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना की साथ ही मेडिकल क्षेत्र में ग्रामीणांचल में इंस्टिट्यूट खोलने का एक ही मकसद था कि गांव के लोगों को मेडिकल जैसी महत्वपूर्ण शिक्षा मिल सके उन्हें बाहर न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है यदि ईश्वर आपको दिया है तो उससे समाज के लिए भी कुछ कीजिए।

आइए देखते हैं रिपोर्ट