• 3 years ago
कोरोना वायरस के मामलों का आतंक झेल रहे चीन के लिए निकट भविष्य में अच्छी खबरें आती नहीं दिख रही हैं. जहां एक ओर रोजाना आ रहे संक्रमण के लाखों मामले और हजारों लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के हालात अभी जल्द सुधरने वाले नहीं हैं. ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि चीन में हर दिन कोरोना वायरस के चलते 9,000 मौतें हो रही हैं. यह आंकड़ा पिछले हफ्ते के अनुमान से दोगुना है. यूके के हेल्थ डेटा फर्म एयरफिनिटी के मुताबिक 1 दिसंबर से अब तक चीन में कोरोना वायरस के चलते एक लाख मौतें हो चुकी हैं.

#China #Covid19 #Coronavirus #Lockdown #Britain #Experts #CovidIsNotOver #CovidCases #UnitedKingdom #Future #January2023 #NewYear2023 #Year2023 #HappyNewYear2023 #HWNews

Category

🗞
News

Recommended