• 3 years ago
"अग्नहोत्री ने जो ट्वीट किया है उसमे एक वीडियो है. इस वीडियो में एक 13-14 साल की लड़की फिल्मो, OTT प्लेटफार्म पर दिखाई जाने वाली अश्लील फिल्मो और दृश्यों को ज़िक्र कर रही है. वीडियो के ज़रिये ये बताने की कोशिश की गई है फिल्मो में दिखाई जाने वाले अश्लील दृश्यों की वजह से रेप जैसी घटनाये बढ़ती जा रही है. करीब 2 मिनट का ये वीडियो है.
इस वीडियो में भले लड़की फिल्मो में बढ़ती अश्लीलता की बात कर रही हो लेकिन इसके पुरे टारगेट पर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान है. क्यूंकि वीडियो के एक हिस्से में लगातार पठान फिल्म का बेशरम रंग गाने का वीडियो चलता हुआ दिखाई दे रहा है. "

#pathaan #shahrukhkhan #bollywood #vivekagnihotri #hatestory3 #Zid #facts #hindicinima #ott #hwnews

Category

🗞
News

Recommended