Year Ender 2022: साल 2022 में PM Modi के दिए वो चर्चित बयान जिसने दुनिया भर ने मचा दी हलचल

  • last year
2022 कई प्रमुख सियासी घटनाक्रमों का गवाह रहा...केंद्र में 8 साल का कार्यकाल पूरा करने के बावजूद देश की जनता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जादू कायम है... चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा चुनाव या फिर स्थानीय निकाय चुनाव देश में मोदी लहर दिखाई दी...इसलिए बीजेपी की राजनीतिक सफलता का सिलसिला वर्ष 2022 में भी जारी रहा...इस साल 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए उनमें 5 में बीजेपी ने जीत दर्ज की...साल की शुरुआत में 4 राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनीं, वहीं साल के अंत में प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली। इस दौरान विधानसभा के हुए उपचुनावों में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में हुए नगर निकायों और पंचायत चुनावों में बीजेपी ने अच्छी सफलता हासिल की। 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों की यात्राएं कीं। मोदी ने नेपाल के अलावा यूरोपीय देशों के दौरे किए। इसके साथ ही सितंबर, 2022 में वे शंघाई सहयोग परिषद (SCO)की बैठक में शामिल होने उज्बेकिस्तान गए। मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में G20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। इन सभी यात्राओं के दौरान पीएम मोदी की बातों को पूरी दुनिया ने न सिर्फ ध्यान से सुना बल्कि सराहा भी। आइए एक नजर डालते हैं इस साल के पीएम के कुछ चर्चित बयानों पर जिन्होंने सुर्खियां बटोरी ,,...जिन्हें पूरी दुनिया ने सराहा।
#yearender2022 #amarujalanews #pmmodi