Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/23/2022
धानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में साफ़ सफाई
रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरू की थी. इस अभियान के तहत शौचालय
बनाने की शुरुआत की गई थी. लेकिन समय समय पर इसको लेकर ऐसी तस्वीरें
सामने आई है जिसने इस अभियान पर सवाल उठाये है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश
से सामने आया है जहां बनाये गए इस शौचालय की जमकर चर्चा हो रही है.

जिस शौचालय की चर्चा हो रही है उसकी तस्वीर आप आपकी स्क्रीन पर देख सकते
है. ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती का है. जहां शौचालय को इस तरह से
बनाया गया की इसमें दो सीट के बीच दिवार तक नहीं है. जीतना गजब ये
कारनामा हुआ है उतना ही गजब पैसा इसपर खर्च भी किया गया है. जानकारी के
अनुसार, इस दो सीट वाले शौचालय को बनाने में प्रसाशन ने 10 लाख रूपए खर्च
कर दिए.

#UttarPradesh #Toilet #SwachhBharatAbhiyan #Basti #YogiAdityanath #HWNews #UPGovt #BJP #YogiGovt #ToiletScam #PMModi

Category

🗞
News

Recommended