Haryana Sikh Gurdwara Management Committee|Mahant Karamjit Singh President|एचएसजीपीसी का पहला इजलास

  • 2 years ago
#HSGPC #MahantKaramjitSingh #President
कुरुक्षेत्र में बुधवार को यमुनानगर के महंत करमजीत सिंह को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) का प्रधान चुना गया। इस फैसले का पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल समेत 5 सदस्यों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि महंत का कमेटी में कोई योगदान नहीं रहा। इसके बाद दादूवाल बैठक छोड़कर चले गए। हरियाणा के सिख नेता जगदीश झींडा भी बैठक में शामिल नहीं हुए। वे पहले ही सदस्य पद से इस्तीफा दे चुके हैं।