Rohtak Girl Student Kidnapping Mastermind Anshul chahal Arrest|छात्रा अपहरण कांड का आरोपी गिरफ्तार

  • 2 years ago
#Rohtak #GirlStudent #Kidnapped
रोहतक स्थित महारानी किशोरी देवी कॉलेज के सामने से छात्रा का अपहरण करने वाले मास्टरमाइंड अंशुल चहल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह छात्रा को गर्लफ्रेंड बता कोर्ट मैरिज करना चाहता था। जिसके चक्कर में किडनैपिंग जैसा संगीन जुर्म कर बैठा और अब सलाखों के पीछे पहुंच गया। अपहरण के बाद से ही वह फरार था। रोहतक की राजीव कॉलोनी के रहने वाले अंशुल को पुरानी ITI क्षेत्र से काबू किया गया।