• 3 years ago

दुनिया के अजूबों में से एक ताज महल को जल्द ही आगरा नगर निगम ज़ब्त कर सकता है। दरअसल टैक्स बकाया नहीं चुकाने के चलते आगरा नगर निगम ने ASI को नोटिस जारी किया है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताजमहल पर वाटर टैक्स के रूप में 1.9 करोड़ रुपए और प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 1.5 लाख रुपए बकाया है, जिसका उसे भुगतान करना होगा। ये बिल फाइनेंशियल ईयर 2021-22 और 2022-23 का है। नोटिस में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को कहा गया है कि वह अपने बकाया 15 दिनों में जमा करवाए नहीं तो, आपकी प्रॉपर्टी यानी की ताजमहल को ज़ब्त कर लिया जाएगा।

#raghavchadha #rajyasabha #narendramodi #aamaadmiparty #bjp #parliament #wintersession #hwnews

Category

🗞
News

Recommended