भगवा रंग पर सुनें छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का ज्ञान, सुनकर चौंके लोग

  • last year
पठान मूवी के गाने को लेकर हुए विवाद पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहाकि, पहनना अलग बात है मगर जब कोई समाज और परिवार को त्याग देता है, उसके बाद वो भगवा या गेरुआ रंग धारण करता है। ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण कर निकलते हैं, वो बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है।

Recommended