GST परिषद से लोगों को मिली राहत | किसी नए टैक्स की नहीं हुई सिफारिश | Nirmala Sitharaman | #dblive

  • 2 years ago
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई... बैठक को लेकर सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुईं थी कि जीएसटी काउंसिल किन वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाएगी और कहां राहत देगी... बैठक के बाद लोगों को बस इतनी राहत मिली है कि कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है... साथ ही कुछ कृत्यों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने पर सहमति बनी है... तो क्या फैसले हुए बैठक में देखिए ये रिपोर्ट...