KBC 14 Junior: Pihu ने दिया 75 लाख के सवाल का गलत जवाब मिले 3.20 लाख | वनइंडिया हिंदी|*Entertainment

  • 2 years ago
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड टीवी का फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (kaun Banega crorepati) का हर सीजन काफी पसंद किया जाता है। अब बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली प्राप्ति शर्मा (Parapti Sharma) कौन बनेगा करोड़पति जूनियर सीजन 14 (kaun Banega crorepati Junior 14)75 लाख रुपये जीतने का रिस्क लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बेबाकी से जवाब देते हुए पीहू 50 लाख जीत गई। 14 सवालों के सही जवाब देने के बाद पीहू ने 75 लाख रुपये जीतने का रिस्क लिया लेकिन कामयाब नहीं हो पाई। पीहू की बेबाकी भरे एपिसोड को देखने के बाद लोग उसकी काफी तारीफ़ कर रहे हैं।

Kaun banega crorepati 14, KBC Parapti Sharma, Peehu BKC, bhagalpur parapti sharma, Bhagalpur Pihu KBC Show, Pihu Bhagalpur KBC,KBC Junior, KBC Junior Bhagalpur, bihar latest update, भागलपुर पीहू केबीसी, 50 लाख की बजाए मिले सिर्फ 3.20 लाख, प्राप्ति शर्मा कौनन बनेगा करोड़,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#KaunBanegaCrorepati14 #KBC14JuniorSpecial #ParaptiSharma