• 3 years ago
एक समझदार इंसान उसे कहा जाता है, जो अपने मौजूदा समय के साथ ही आने वाले भविष्य के बारे में पहले से प्लान करके चलता है. खासकर अनिश्चितता भरे दौर में भविष्य के लिए आर्थिक योजना बना लेना सही रहता है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आप रोजाना 70 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी के वक्त 48 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं. सरकार की ओर से यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लॉन्च की है. उसने अपना नया प्रीमियम इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) बाजार में उतारा है. LIC का यह प्लान छोटे निवेश और बड़े रिटर्न का वादा करती है. चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.

#LICpolicy #LIC #LICPremiumPolicy

Category

🗞
News

Recommended