• 2 years ago
"श की सबसे पुरानी टेलिकॉम कंपनी में से एक बीएसएनल को पुनर्जीवित करने
का बीड़ा सरकार उठाने जा रही है. राज्यसभा में टेलिकॉम मंत्री अश्विनी
वैष्णो ने कहा है की सरकार बीएसएनल को पुनर्जीवित करने के लिए 164000
रूपए का प्रावधान करने की बात कही है. लेकिन इस शो में हम बात करेंगे की
कैसे बीएसएनएल बर्बाद होगया

19 अक्टूबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लखनऊ से
बीएसएनएल मोबाइल सेवा कि शुरुआत की थी। लांच के कुछ महीनों के बाद ही
बीएसएनल देश की नंबर वन मोबाइल नेटवर्क कंपनी बन गई थी।

जब बीएसएनएल की शुरुआत हुई, उस समय प्राइवेट ऑपरेटर 16 रुपए प्रति मिनट
कॉल के अलावा 8 रुपए प्रति मिनट इनकमिंग के भी पैसे लेते थे। उस समय
बीएसएनएल ने इनकमिंग मुफ्त दी और आउटगोइंग कॉल्स की कीमत भी काफी कम रखी।

#BSNL #AshwiniVaishnaw #Telecom #JIO #BJP #NarendraModi #Parliament #WinterSession #Opposition #HWNews

Category

🗞
News

Recommended