"भारत और चीन के बीच तवांग में हुई हिंसक झड़प भले की LAC पर शांत हुआ होगा
लेकिन भारतीय मीडिआ और भारतीय राजनीती में इसकी चर्चा जारी है. आज इस शो
में मैं आपको बताऊंगा की इस मामले पर चीनी मीडिया का क्या कहना है..
9 दिसंबर तो चीन और भारत की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई. इस झड़प में कुछ
भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों को चोट भी आई हुई है. भारत सरकार की तरफ
से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्य सभा में इसको लेकर
जानकारी दे दी है. लेकिन चीन का क्या पक्ष है ये अब तक सामने नहीं आया
है. लेकिन चीनी मीडिया ने इस मामले को रिपोर्ट किया है..
वैसे चीन की हर मीडिया सरकार के इशारे पर काम करती है. और चीनी के
अंग्रेज़ी अख़बार ग्लोबल टाइम्स को वहाँ की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी
ऑफ चाइना का मुखपत्र माना जाता है.
#china #india #xijinping #narendramodi #arunachalpradesh #internationalnews #america #joebiden #socialmedia #globaltimes #hwnews
Category
🗞
News