जम्मू और कश्मीर: बारामूला के सोपोर में संदिग्ध आईईडी मिला, मौके पर बम निरोधक दस्ता

  • 2 years ago
जम्मू और कश्मीर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध आईईडी मिला। सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF मौके पर है। इसकी सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंच गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाके में यातायात को बंद कर दिया गया है।