देश में 2000 के नोट से तैयार हो रही BlackMoney? Sushil Kumar Modi ने केंद्र सरकार से कर दी बड़ी मांग

  • 2 years ago
नोटबंदी होने के बाद भारत में पुराने नोट को बंद (Demonetisation in India) करके नए नोट बाजार में लाए गए. नवंबर 2016 में रातों रात देश भर में 500 और हजार रुपये समेत कई नोट को केंद्र सरकार (Central Govt) ने बंद कर दिया था. इससे तहलका भी मचा. इसके बाद भारत में 500 रुपये और दो हजार के नए नोट आए जिसमें देखा गया कि कुछ समय बाद ही मार्केट से दो हजार के नोट धीरे धीरे कम होने लगे. इस पर सोमवार को सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने राज्यसभा में मांग करते हुए दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने की मांग की है. एबीपी से बातचीत में बीजेपी नेता ने इसके पीछे की कई वजह बताई है.

#SushilModi #BlackMoney #RajyaSabha #BJP #IndianRupee #IndianCurrency #BankNotes #Demonetization #SwissBank #HWNews

Recommended