Demonstration In Sugar Mill For Increase In Sugarcane Rate In Haryana|गन्ने के रेट को लेकर प्रदर्शन

  • 2 years ago
#Haryana #SugarcaneRate #FarmerProtest
गन्ने की पेमेंट बढ़वाने को लेकर पानीपत के किसानों ने डाहर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे प्रदेश भर के किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए पानीपत पहुंचने लगे थे। गन्ने के रेट पंजाब व अन्य राज्य में बढ़ने के बाद हरियाणा के किसानों की मांग है कि प्रदेश में भी गन्ने के रेट बढ़ाए जाएं। किसानों का कहना है कि हरियाणा में गन्ने की अच्छी पैदावार होने के कारण सरकार फसल का दाम नहीं बढ़ा रही है।

Recommended