श्वान का ऐसा खौफ लोग घरों में हुए कैद

  • 2 years ago
शहर में शनिवार को एक श्वान ने ऐसा कहर बरपाया कि एक के बाद एक कई मोहल्ले दहशतजदां हो गए। इस श्वान ने एक के बाद एक करीब 29 जनों को काटकर जख्मी कर दिया। लोगों में इसका ऐसा खौफ नजर आया कि लोगों ने अपने बच्चों व बुजुर्गों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी