Punjab:Brother And Sister Died In A Road Accident In Muktsar|पंजाब में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

  • 2 years ago
#Punjab #Muktsar #RoadAccident
पंजाब के मुक्तसर शहर में बुधवार की सुबह जलालाबाद रोड पर सड़क हादसे में गांव कबरवाला के दो भाई बहनों की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे भुच्चो के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। तीनों भाई बहन नाबालिग थे और सुबह घर से मोटरसाइकिल से अकाल अकेडमी स्कूल जा रहे थे। अचानक रास्ते में ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक करते हुए फेंट मारने से हादसा हो गया। बताते हैं कि ट्रक भी ओवरलोड था। धुंध के कारण ये हादसा घटित हो गया।