Adani NDTV Takeover ख़त्म हुआ ओपन ऑफर, अब अडानी को मिली किसी भी डायरेक्टर को हटाने की ताकत

  • 2 years ago

पांच दिसंबर ये वो दिन है जब एनडीटीवी के शेयर्स को लेकर अडानी का ओपन ऑफर ख़त्म होगया है. इस ओपन ऑफर के ख़त्म होते ही अडानी के पास अब एनडीटीवी से किसी भी डायरेक्टर को पद से हटाने का पावर आ चूका है. अडानी मीडिया नेटवर्क्स (Adani Media Networks) ने NDTV के ओपन ऑफर में 8% अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल कर ली है और इससे मीडिया कंपनी में उसकी कुल हिस्सेदारी 37% हो गई है.

आपको बता दें कि शुरू में अडानी मीडिया नेटवर्क्स ने NDTV में 29% का अधिग्रहण किया था। इसके बाद में भारत के अधिग्रहण नियमों के अनुरूप अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की थी.

#adanigroup #ndtv #ravishkumar #prannoyroy #shareprice #gautamadani #adanigroupbreakingnews #radhikaroy #shares #ravishkumarndtv #hwnews

Recommended