मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का अनूठा प्रदर्शन, 20 दिनों से टावर में चढ़कर लगा रहे गुहार

  • 2 years ago
सतना जिले में मुआवजे की मांग को लेकर 20 दिन से टावर पर चढ़े किसानों को नीचे उतारने पुलिस और प्रशासन की कोशिश जारी है। लेकिन किसान इस बार मुआवजे से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं हैं। जिले की उचेहरा तहसील एरिया के ग्राम पिथौराबाद में किसान मुआवजे की मांग को लेकर जान जोखिम में डालने वाला आंदोलन कर रहे हैं।