Demand Of Ahir Regiment In Indian Army: 10 दिसंबर से शुरू होगी यादव जोड़ो यात्रा|Yadav Jodo Yatra

  • 2 years ago
#AhirRegiment #YadavJodoYatra #Narnaul
नारनौल स्थित यादव धर्मशाला में रविवार शाम को अहीर रेजिमेंट यादव जोड़ो यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य अरुण यादव ने की। इस मौके पर यादव समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए यादव समाज को संगठित करने व 36 बिरादरी को साथ लेकर अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर 10 दिसंबर से नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक से अहीर रेजिमेंट जनजागृति यादव जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।

Recommended