KCR की बेटी K Kavitha का बयान, नहीं डरते है BJP वाली केंद्र सरकार से | Liqour Scam | TRS | PM Modi

  • 2 years ago
TRS नेता और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाले में आने के के कविता ने मोदी सरकार पर हमला किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा की पिछले 8 साल से मोदी सरकार के आने के बाद से ही ED और दूसरी एजेंसियों के ज़रिये विपक्षी पार्टियों को डराने का काम कर रही है...सीएम केसीआर की बेटी ने कहा कि वह किसी चीज से नहीं डरती हैं और वह एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगी।

#KCR #KKavitha #PMModi #Telangana #BJP #LiqourScam #Liqour #TRS #ED #Raid #EnforcementDirectorate #HWNews

Recommended