Mainpuri: साइकिल को खंड-खंड कर अंतिम संस्कार कर दो- केशव प्रसाद मौर्य

  • 2 years ago
मैनपुरी के घिरोर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साइकिल को खंड खंड कर उसका अंतिम संस्कार कर दो। चाचा-भतीजे एक हो गए तो सुरक्षा हटाने पर प्रचार क्यों कर रहे हैं। भाजपा की जीत तो सुनिश्चित है। अब हमको केवल जीत का अंतर बढ़ाना है। उपमुख्यमंत्री बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में किसान सम्मेलन में बोल रहे थे।
#upnews #akhileshyadav #keshavprasadmaurya