Gujarat Election 2022 कौन सी है Gujarat की VIP Vidhansabha Seat जानिए क्या है उनका महत्व Hardik Patel Jignesh Mevani

  • 2 years ago

"गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रचार 29 नवंबर यानी आज शाम पांच बजे थम गया। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। मतदान एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा। अभी तक गुजरात में चुनाव परिणाम को लेकर स्पष्ट रुझान सामने नहीं आया है। ताजा सर्वे के मुताबिक इस बार गुजरात चुनाव में AAP की मौजूदगी का भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। हालांकि, अंतिम परिणाम तो आठ दिसंबर को आने वाले नतीजे ही बताएंगे। तो चलिए इस वीडियो में समझते है कि, पहले चरण के चुनाव में कौनसी सीट कितनी मायने रखती है.

पहले चरण में 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 70 महिलाएं और 718 पुरुष शामिल हैं। दलों की कुल संख्या उनतालीस है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने नौ महिलाओं और 80 पुरुष उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने छह महिलाओं समेत सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने अट्ठासी, बहुजन समाज पार्टी
ने 57 और AIMIM ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव में 339 निर्दलीय भी ताल ठोंक रहे हैं। निर्दलियों में 35 महिला और 304 पुरुष शामिल हैं"

#gujaratelection2022 #bjp #congress #aamaadmiparty #vidhansabha #gujarat #aimim #amitshah #rahulgandhi #arvindkejriwal #surat #hwnews

Recommended