Fire breaks out at Chandni Chowk: 14 घंटे बाद भी धधका Chandni Chowk, 100 से ज्यादा दुकानें हुईं खाक

  • 2 years ago
उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में गुरुवार रात लगी भीषण आग शुक्रवार सुबह तक धधकती रही। दमकल की 18 गाड़ियों को भेजा गया, पर हालात बिगड़ने के बाद 22 और गाड़ियां भेजीं गईं। मार्केट सूत्रों का दावा है कि आग से 100 से अधिक दुकानें स्वाहा हो गईं जबकि, भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।

#delhifire #chandanichawk #delhibnews

Recommended